*30 सालों में भी बेघर गरीब विधवा महिला का रहने का बंदोबस्त नही कर पाया प्रशासन,उल्टे महिला को कर दिया बेघर*

*30 साल से पंचायत घर में रह रही विधवा महिला को एसडीएम के आदेश पर चरथावल थाना प्रभारी ओपी सिंह ने पंचायत घर खाली करा कर सामान सहित विधवा महिला व उसके मासूम बच्चो सहित भेजा कूड़ा घर*
*30 सालों में भी बेघर गरीब विधवा महिला का रहने का बंदोबस्त नही कर पाया प्रशासन,उल्टे महिला को कर दिया बेघर*
*कूड़े घर पर विधवा महिला अपने बच्चों सहित रहने पर हुई मजबूर* लगभग 30 सालों से पंचायत घर में रह रही विधवा महिला इमराना पत्नी यूसुफ को एसडीएम सदर परमानंद झा के आदेश पर चरथावल थाना प्रभारी ओपी सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ ग्राम दधेडू कला में पहुंचकर पंचायत घर को विधवा महिला से खाली करवाया और उसके चार छोटे बच्चों व सामान सहित उसको रात्रि के समय सर्दियों के दिनों में कूड़ा घर (आरआरआर )सेंटर पर भिजवाया
कूड़े घर पर विधवा महिला अपने बच्चों सहित रहने पर हुई मजबूर
Sorry, there was a YouTube error.