विश्व हिन्दू महासंघ ने गोपाष्टमी पर की गौपूजा*

*विश्व हिन्दू महासंघ ने गोपाष्टमी पर की गौपूजा*
20 नवंबर मुज़फ्फरनगर:- आज गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ ने नवीन मंडी स्थल नंदी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर में जाकर गौ माता की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया
वहीं लंबे समय से नंदी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर को चला रहे भाई अनुज चौधरी जी को विश्व हिंदू महासंघ ने भगवा पगड़ी व पटका पहनाकर उनको सम्मानित किया
जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा की भाई अनुज चौधरी जी और उनकी टीम द्वारा चलाए जा रहे नंदी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर जिसमें सभी बीमार व चोटिल गोवंशों का इलाज और सेवा निस्वार्थ भाव से की जाती है जहां से भी उनकी टीम को बीमार में चोटिल गोवंशों की सूचना प्राप्त होती है वह तुरंत वहां पर पहुंचकर उसको नंदी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर लाकर उपचार करते है वह वाकई सराहनीय और अतुल्य कार्य है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है विश्व हिंदू महासंघ परिवार गौ माता से प्रार्थना करता है भाई अनुज चौधरी जी और उनके टीम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें
वही बुढाना ब्लॉक में माधव गौशाला में गौरक्षा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष छोटा सैनी ने गोपाअष्टमी के शुभ अवसर पर गौ माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया
इस अवसर पर:- जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा,पूर्व नगरध्यक्ष सुबोध वर्मा,मातृशक्ति जिलाध्यक्ष पूनम गोस्वामी,मनोज गिरी,प्रदीप पाल,सूरज सैनी,शिवा,अर्जुन सिंह,दीपक कुमार,कार्तिक कुमार,उमेश पाल आदी उपस्थित रहे।।