मुज़फ्फ़रनगर में चल रही नुमाइश में नशेबाजों की गुंडागर्दी।

मुज़फ्फ़रनगर में चल रही नुमाइश में नशेबाजों की गुंडागर्दी।

ब्यूरो रिपोर्ट रचित गोयल

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

मुज़फ्फ़रनगर में नुमाइश मैदान में नुमाइश लगी हुई है जिसमे नगर के नागरिक आनंद लेने जा रहे है महिलाए झूलों का आनंद ले रही है लेकिन झूलों में कर्मचारी शराब के नशे में महिलाओं के साथ छेड़खानी व अभद्रता कर रहे है आज नमो सेना के राष्ट्रीय सचिव अमन बंसल भी नुमाइश का आनंद लेने गए हुए थे तभी उन्होंने देखा कि झूले झुलाने वाला कर्मचारी नशे में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है जिसका उन्होंने विरोध किया और मौजूद पुलिस प्रशासन व मेले के ठेकेदार को इसकी शिकायत भी की जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पकड़ा अमन बंसल ने ठेकेदार को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर महिलाओं के साथ छेड़खानी अथवा अभद्रता बर्दाश्त नही की जाएगी।