*भाजपा महिला मोर्चा प्रेस कॉर्डिनेटर करुणा यादव ने बगथला के नंदेश्वर गौशाला में किया हवन और प्रसाद का कार्यक्रम*

*भाजपा महिला मोर्चा प्रेस कॉर्डिनेटर करुणा यादव ने बगथला के नंदेश्वर गौशाला में किया हवन और प्रसाद का कार्यक्रम*
रेवाड़ी 19 नवंबर आदर्श शर्मा। बगथला की नंदेश्वर गौशाला में प्रत्येक माह हवन और प्रसाद का कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें इस समस्त ग्रामवासी सरपंच व गौशाला के सभी सदस्य और गौशाला के संरक्षण सभी गौ भगत सम्मिलित होते हैं। गौ संरक्षक मास्टर जयसिंह जिनका गौ माता के लिए अति प्रेम है जो अपनी रिटायरमेंट के बाद की सारी पेंशन गौ माता की सेवा के लिए समर्पित करते हैं। नमन है ऐसे महान पुण्य आत्मा को जो आज के इस युग में भी गौ माता के संरक्षण के लिए इतना उत्तम प्रयास करते हैं ।
इसी कड़ी में गांव सैद अलीपुर के रिटायर लेक्चरर मास्टर नंदलाल जी उनके पुत्र योगेंद्र कुमार पुत्रवधू करुणा पौत्र आरव आर्यांश सभी ने आज गौशाला में यज्ञ और प्रसाद का कार्यक्रम किया। जिसमें सभी प्रसन्नता पूर्वक शामिल हुए। संस्कारी प्रवचन और सत्संग का आनंद लिया सभी ने ।
इस गौशाला में बहुत ही सुंदर यजशाला बनाई हुई है। जिसमें सैकड़ो व्यक्ति बैठकर एक साथ हवन कर सकते हैं। सुंदर रसोई का निर्माण किया गया है और सैकड़ो गौ माताएं है । जिनकी प्रतिदिन सेवा की जाती है उनके लिए उचित चारा जल सभी की उत्तम व्यवस्था है। सभी को अपने जीवन में गौ माता की सेवा के लिए अपना-अपना योगदान देना चाहिए।