किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल को विरेन्द्र वर्मा विचार मंच की स्मारिका, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट

मुजफ्फरनगर।विरेन्द्र वर्मा विचार मंच के संयोजक
अमजद रजा मुजफ्फरनगर
पं उमादत्त शर्मा ने आज किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल के निज निवास पर पहुंचकर विरेन्द्र वर्मा विचार मंच की स्मारिका, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किया।
पं उमादत्त शर्मा ने बताया कि विरेन्द्र वर्मा विचार मंच का लगातार विस्तार किया जा रहा है। संगठन में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेविओं को स्थान दिया जा रहा है । किसान चिंतक श्री कमल मित्तल ने जनपद में एक उत्कृष्ट समाजसेवी के रूप में स्थान हासिल किया है और वीरेंद्र वर्मा विचार मंच श्री कमल मित्तल का हार्दिक अभिनंदन करता है।
Sorry, there was a YouTube error.