क़ुतुबपुर में निशुल्क आई कैंप में 267 व्यक्तियों ने आँखों के कराई*

*क़ुतुबपुर में निशुल्क आई कैंप में 267 व्यक्तियों ने आँखों के कराई*

*सभी को निशुल्क दी गई दवाईया,ऑपरेशन और निशुल्क चश्मे देने के लिए दिया समय*

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

रेवाड़ी,19 नवंबरआदर्श शर्मा (पवन कुमार)I
आज रेवाड़ी के खड्डा बस्ती क़ुतुबपुर में राजबीर यादव द्वारा एसएसपी फाउंडेशन ट्रस्ट और रीति आई केयर हॉस्पिटल के सहयोग से रामकुमार जाजोरिया कि अध्यक्षता में निशुल्क आई कैंप लगाया जिसमें संजय डाटा बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए और उन्होंने स्वास्थ्य पोल्लुशन विषय पर जागरूकता पर अपने विचार रखे,24 नंबर वार्ड के पार्षद नीरज ने अपनी जिम्मेदारी को भरपूर निभाया,इस कैंप में एसएसपी फाउंडेशन ट्रस्ट कि तरफ से भावना छाबरा,मोनिका फोगाट,शीतल छिलर, रितेश चौधरी और पवन कुमार ने योजना बद्ध तरीके से कैंप कि व्यवस्था को संभाला I इस कैंप में 267 व्यक्तियों ने अपने नेत्र कि जांच कराई,पीडितों को दवाई दी और आंखों कि जांच के बाद चश्मे का नंबर दिए गये और उनको चश्मे बना के देने कि तारिक दी, जिनकी आँखों के ऑपरेशन होने है, उनको ऑपरेशन की तिथि बता दी गईं, दवाइयों और ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क रहेगा I एसएसपी फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रधान पवन कुमार ने संस्था कि तरफ से सभी का धन्यवाद किया I

*पवन कुमार*
एसएसपी फाउंडेशन ट्रस्ट
Phone: 9355176953
रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट