आरती राव का कुंड में जोरदार स्वागत

आरती राव का कुंड में जोरदार स्वागत
रेवाड़ी 18नवंबर आदर्श शर्मा
भाजपा प्रदेश कार्य कारणी सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता आरती राव का आज कुंड के भाजपा नेता डा. संजय मेहरा के नेतृत्व में सैकड़ो समर्थको ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर डा.संजय मेहरा ने कहा आरती राव इस इलाके के सर्व मान्य नेता राव इंद्रजीत सिंह के पद चिन्हों पर चलते हुए उनकी राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ा रही है। राव इंद्रजीत सिंह और आरती राव ने हमेशा इलाके के विकास की राजनीति की है।हरियाणा में कोई सरकार राव इंद्रजीत सिंह के बिना बनना संभव नहीं है ।इलाके की जनता भी राव इंद्रजीत सिंह से बेहद प्यार और लगाव करती है।इस मौके पर उनके साथ सुनील मूसेपुर , जिला प्रमुख मनोज यादव, उप जिला प्रमुख नीलम रायपुर ,रेखा भाड़ावास,
डॉ संगीता मेहरा, कुंड सरपंच मंजू शर्मा, नीलम,निशा,कमलेश,शारदा, सरपंच प्रतिनिधि डॉ आनंद राज शर्मा, सरपंच मनेठी देसराज, सरपंच प्रतिनिधि बासदूदा धर्मवीर, अभय गुणवाल, डॉ बीरेन्द्र, रामजस यादव, भीम सिंह, पवन बजाज, भूपेंद्र, वेद प्रकाश, मनोहर पाडला, बबलू, पारस, डॉ उमेश , अशोक जरनैल, मनजीत माजरा, महिपाल नंबरदार, कौशिक, पप्पू सरपंच ढाणी कोलाना, अमरजीत पाली, रविन्द्र पाली, आदि मौजूद रहे
रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट