आर्चरी खिलाड़ी सावेज करेगा बैंकॉक में प्रदर्शनशाहपुर।

आर्चरी खिलाड़ी सावेज करेगा बैंकॉक में प्रदर्शनशाहपुर। निकटवर्ती गांव शोरम में रघुवंशी आर्चरी एकेडमी के आर्चरी खिलाड़ी मोहम्मद सावेज का बैंकॉक थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ है। रघुवंशी आर्चरी अकादमी के संस्थापक चौधरी विपिन बालियान ने बताया कि पैरा आर्चरी एशियन चैम्पियनशिप मे रघुवंशी एकेडमी के खिलाडी मो सावेज का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता बैंकॉक थाईलैंड में 17 नवंबर से 24 नवंबर तक होगी जिसमें सावेज प्रतिभाग करेगा। जहाँ अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करेगा। सावेज का चयन 7 नवंबर को सोनीपत में हुआ है।
Sorry, there was a YouTube error.