भारत तिब्बत सहयोग मंच ने वीर बाल दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया

भारत तिब्बत सहयोग मंच ने वीर बाल दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया

आज दिनांक 26 दिसंबर 2022 को माननीय इंद्रेश जी संस्थापक भारत तिब्बत सहयोग मंच-वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व पंकज गोयल-राष्ट्रीय महामंत्री के सानिध्य में संदीप चौधरी प्रांतीय अध्यक्ष व कपिल त्यागी प्रांतीय महामंत्री के दिशा निर्देशन में मेरठ प्रांत की मुजफ्फरनगर इकाई के जिला अध्यक्ष विजय वर्मा, महामंत्री विष्णु स्वरूप अग्रवाल एवं प्रांतीय मंत्री संदीप दास एडवोकेट के द्वारा वीर बाल दिवस को भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर में अनेकों छात्राओं के समक्ष धूमधाम से मनाया, वहां उपस्थित सभी छात्राओं को वीर बाल दिवस के बारे में बताया गया कि किस तरह से मुगल शासन में सिख बालकों ने अपने धर्म की खातिर अपना बलिदान दिया और अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इन शहीदी बालकों से प्रभावित होकर 26 दिसंबर का दिन *वीर बाल दिवस* के रूप में मनाने का प्रस्ताव पास कर सिख समाज, जोकि हिंदू धर्म की रक्षा एवं देश की रक्षा के लिए सदैव अग्रणी रहा, को यह सम्मान दिया l इन शहीदी बालकों के बलिदान को पूरा हिंदुस्तान याद करता है और करता रहेगा जो विश्व के इतिहास में अद्वितीय है।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्रीमती सीमा गोयल- प्रधानाचार्या-भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर नई मंडी ने विशेष सहयोग दिया और वहां पर उपस्थित बच्चों ने वीर बाल दिवस पर ओज से परिपूर्ण गीत गाकर वातावरण को देशभक्ति से जीवंत कर दिया l

इस अवसर पर भागवंती स्कूल की छात्राओं द्वारा बैडमिंटन खेल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने की खुशी में भारत तिब्बत सहयोग मंच के पदाधिकारियों ने उन छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया ।

इस कार्यक्रम में अंकित उप्पल युवा जिलाध्यक्ष, सीए अश्वनी वर्मा जिला मंत्री, राजकुमार रहेजा उपाध्यक्ष, यश कपूर, नरेश शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।