महामंडलेश्वर संजीव शंकर जी महाराज का फूल माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

महात्मा विदुर जी की तपस्थली शिव मंदिर बदरखा (छपरौली)से श्रीमद् भागवत कथा समाप्ति पर कथा व्यास पवन नंदन जी महाराज मुजफ्फरनगर स्थित महामृत्युंजय सेवा मिशन कार्यालय पर पहुंचकर नवनियुक्त महामंडलेश्वर संजीव शंकर जी महाराज का फूल माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

कथा व्यास पवन नंदनी महाराज ने कहा कि आज हिंदू समाज चारोंऔर से आघात सहन कर रहा है, ऐसी स्थिति में सही मार्गदर्शक एवं समाज के रक्षक की नितांत आवश्यकता है विपरीत परिस्थितियों में भी जो लोग धर्म का कार्य कर रहे हैं वे वास्तव में साधुवाद के पात्र हैं खाटू श्याम श्री महाकाल अखाड़े के महामंडलेश्वर संजीव शंकर ने कहा कि आज पिछड़े जाति तक हिंदू धर्म की पहुंचकर आवश्यकता है अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब धर्म का एक वर्ग अलग हो जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रकांड कर्मकांड विद्वान श्री वैकुंठ शास्त्री व श्री शिवराज शास्त्री जी द्वारा मंत्रोच्चार की ध्वनि से वातावरण मंगलमय हो गया।

Aadarsh Sharma