वक्त के रफ्तार के साथ फिर से दौड़े ओवर लोड वाहन
वक्त के रफ्तार के साथ फिर से दौड़े ओवर लोड वाहन
ब्यूरो रिपोट -: सतेन्द्र सेंगर बेला(औरैया)वक्त की रफ्तार के साथ साथ फिर से दौड़े ओवर लोड वाहन अभी कुछ दिनों पहले सहायल क्षेत्र में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ। जिसमें ओवरलोड सवारी कर ऑटो बाले अपना उल्लू सीधा करने में लगे रहते है। लेकिन उनको पैसे कमाने से ही मतलब रह गया है। शासन व पशासन की इतनी शक्ति के बाबजूद भी इनका रवैया नही बदल रहा है। आय दिन एक न एक बड़ा हादसा होने की कगार में बना रहता है। अभी कुछ दिनों पहले पुलिस अधीक्षका सुश्री सुनीति के कड़े निर्देश देने के बाद कुछ दिनों तक इन पर शक्ति वर्ती गयी उसके बाद ये फिर से बेलगाम हो गए पुलिस अधीक्षक से अनुरोध है इन पर कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे यातायात से होने बाली दुघर्टनाएं ना हो। अगर शासन व प्रशासन इस पर कड़ा रुख दिखाए तो शायद ये हादसे होने से बच सकते है।